बच्चे को बचाने के चक्कर में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गंभीर रूप से हुआ घायल

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बस्ती-महुली मार्ग पर रविवार की सुबह करीब ग्यारह बजे बनकटी बाजार स्थित पुराने स्टेट बैंक के सामने एक बाइक सवार बच्चे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा डायल 108 पर सूचना दिया गया लेकिन काफी देर बाद तक मौके पर एंबुलेंस के न आने पर घायल युवक को निजी साधन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया गया, जहां से उसे गंभीरावस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के कटौंधा ग्राम निवासी विपिन पाल 22 पुत्र लक्ष्मण पाल बनकटी ब्लाक के तरफ से बाइक द्वारा कहीं जा रहा था कि अचानक बनकटी मुख्य बाजार में एक बच्चे को बचाने के चक्कर में वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के अनुसार घायल युवक टाइल्स लगाने का कार्य करता है।

error: Content is protected !!