अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के नगर थाना अंतर्गत रानीपुर बेलाड़ी निवासी एवं अयोध्या कांड के आरोपी रहे रमेश सिंह के पुत्र शक्ति सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह के पुत्र राणा नागेश प्रताप सिंह नें नगर पुलिस की व्यवस्था को धत्ता बताते हुए सोमवार की सुबह कोर्ट खुलने के बाद न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
उल्लेखनीय है कि विगत 24 सितंबर को मूड़ घाट पुल पर गांव के ही एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान शक्ति सिंह की अपहरण कर लिया गया था और उनका शव 26 सितंबर को दुबौलिया थाना क्षेत्र में सरयू नदी के किनारे बरामद हुआ था। शक्ति सिंह की भाई की तहरीर पर पुलिस नें राणा नागेश प्रताप सिंह सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। तब से पुलिस राणा नागेश प्रताप सिंह को खोज रही थी, लेकिन सोमवार को उन्होंने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
उल्लेखनीय की राणा नागेश प्रताप सिंह आरएसएस के प्रमुख अनुषांगी संगठन विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने पूरे लाव लश्कर के साथ न्यायालय में आत्मसमर्पण किया और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।