अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत कड़र खास ग्राम में सोमवार की सुबह एक ही कमरे में चाची और भतीजे का शव संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी एवं फॉरेंसिक टीम नें मौके का मुआयना किया। एक साथ चाची व भतीजे का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार दोनों ने विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या किया है। उक्त घटना की क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के अन्य कड़ियों को जोड़ते हुए मामले का खुलासा किया जाएगा। ग्रामीणों का दबी जुबान से कहना है कि लगता है दोनों रिश्ते का बोझ नहीं सह सके और जमाने को अलविदा कह दिया।