बहराइच के नाबालिग किशोर नें कर दिया मुंबई के चर्चित हस्ती एवं पूर्व विधायक की सरेबाजार हत्या

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

पूरी दुनिया में कहीं भी कोई कांड हो और उत्तर प्रदेश का नाम न आए यह तो संभव ही नहीं है। ताजा मामला मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का है, जिसमें उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना अंतर्गत गंडारा गांव के निवासी दो अभियुक्त धर्मराज कश्यप एवं शिवकुमार गौतम उर्फ शिव का नाम आया है। सूचना के अनुसार यह दोनों महाराष्ट्र के पुणे में मजदूरी करने गए थे और शनिवार की शाम हुए पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में इनका नाम प्रकाश में आया है। फिलहाल पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। उक्त घटना में मौके से दो शूटर गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद का रहने वाला धर्मराज कश्यप एवं हरियाणा के करनैल सिंह का नाम आया है।

रविवार की जांच में पुलिस नें एक और अपराधी के शामिल होने की बात कह रही है जिसका नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है, जो विगत 7 जून को पटियाला जेल से बाहर आया है, और वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के संपर्क में था।

पुलिस के अनुसार मामले में गिरफ्तार धर्मराज कश्यप ने स्वयं को नाबालिग बताया है और अपनी उम्र 17 वर्ष होने की जानकारी दिया है, जिसके लिए मुंबई पुलिस से न्यायालय नें सर्टिफिकेट मांगा है। फिलहाल उक्त हाई प्रोफाइल मामले में महाराष्ट्र पुलिस उत्तर प्रदेश एसटीएफ से सहयोग लेना चाह रही है, पुलिस नें रविवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के बहराइच से आरोपी धर्मराज कश्यप के माता-पिता को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने स्वयं को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का होने का दावा किया है, यह लोग विगत 25 से 30 दिनों से उक्त इलाके की रेकी कर रहे थे और तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा पहुंचे थे और हत्या से पहले आरोपी किसी का इंतजार कर रहे थे। फिलहाल मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की कई टीमें मामले की जांच कर रही हैं। सूचना के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात के साबरमती जेल में बंद है, और सूत्रों के अनुसार वर्तमान समय में उसके 700 से अधिक एक्टिव शूटर भारत समेत दुनिया के 6 देश में काम कर रहे हैं।

पुलिस नें आरोपियों के पास से दो पिस्टल जब्त किया है। उक्त मामले में पुलिस ने दोनों शूटरों को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है, तथा दूसरे आरोपी धर्मराज के आयु प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में उत्तर प्रदेश के दो अपराधियों का नाम आने से यूपी पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है। फिलहाल अभी तक फरार अभियुक्त शिवकुमार उर्फ शिव गौतम गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस नें सलमान खान के निवास स्थान गैलेक्सी अपार्टमेंट की भी सुरक्षा बढ़ा दिया है। सूत्रों के मुताबिक उक्त हत्या में शामिल किशोर एवं नवयुवक बहुत ही छोटे परिवार से संबंध रखते हैं, यह लोग मोहरे के रूप में मात्र एक से दो लाख रुपये में इतना बड़ा कांड कर दिए होंगे।

error: Content is protected !!