दस दिन पहले जमानत पर छूटकर आए ग्राम प्रधान की जुआ खेलते समय गोली मारकर हुई हत्या

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

दीपावली की रात जुआ खेलते समय हुए आपसी विवाद एवं बाताकही में एक ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई, सूचना के अनुसार मौके पर बड़ी संख्या में लोगों के जूते चप्पल प्राप्त हुए हैं।

पूरा मामला देवरिया जनपद का है जहां पर दीपावली की रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार जुआ खेलने के दौरान कुख्यात शराब माफिया अजीत सिंह उर्फ जड़ी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अजीत सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान था और दस दिन पूर्व जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था।

ग्राम प्रधान हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। उक्त हत्या आपसी रंजिश में बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

सूचना के अनुसार अजित उर्फ जड़ी सिंह 30 पर देवरिया के बनकटा थाना और बिहार के सीवान जनपद के कई थानों में करीब दर्जनभर मुकदमे पंजीकृत हैं, जिसमें शराब तस्करी, मारपीट व हत्या के मामले हैं। जड़ी सिंह विगत दस दिन पूर्व ही शराब तस्करी के मामले में सीवान जेल से जमानत पर छूट कर आया हुआ था। किंतु दीवाली की रात उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के अनुसार दीपावली की रात में हत्या की एक वारदात हुई है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की गई है और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं। मृतक अजित उर्फ जड़ी सिंह का उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक शराब का बड़ा सिंडिकेट था।

उल्लेखनीय है कि देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र के जंजीरहा ग्राम निवासी अजित उर्फ जड़ी सिंह ग्राम प्रधान था और कुख्यात शराब तस्कर भी। वह दीपावली की रात में सोहनपुर कस्बे में जुआ खेलने गया हुआ था, जहां वाद-विवाद में अज्ञात बदमाशों नें उसकी गोली मारकर उसकी हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जुआ खेलने वाले जो लोग थे वह बिहार के थे और शराब तस्करी के धंधे से जुड़े थे। फिलहाल, सूचना पर बनकटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। अजित सिंह का शव उसके जान पहचान के पंकज जायसवाल के घर पर मिला है।

error: Content is protected !!