अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के मालवीय मार्ग पर करतार टॉकीज के निकट दीपावली के दिन दोपहर के समय एक बावर्ची को बीएमडब्ल्यू कार सवार युवक नें टक्कर मार दिया, दुर्घटना के बाद आनन-फानन में बावर्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करतार टॉकीज के निकट एक गली में रहने वाले रामलाल गुप्ता सहजनवा, जनपद गोरखपुर में भोजन बनाने का काम करते थे, वह दीपावली के दिन घर पर त्यौहार मनाने आए हुए आए थे। उन्होंने पत्नी ज्ञान्ती देवी को रुपया पैसा देने के बाद घूमने के लिए निकल गए थे, इसी दौरान बीएमडब्ल्यू कार सवार युवक नें रामलाल गुप्ता को अपनी कार से टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा रामलाल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी ज्ञान्ती देवी के अनुसार दुर्घटना करने वाले लोग ऊंची पहुंच वाले व्यक्ति हैं। दुर्घटना के समय गाड़ी चलाने वाले युवक के साथ उसके पिता भी कार में बैठे हुए थे। उसके पास चार बच्चे हैं, अब वह बच्चों का पालन पोषण कैसे करेगी।
उक्त मामले में क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शीघ्र ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।