अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा शुक्रवार को प्रदेश के दो दर्जन जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का स्थानांतरण कर दिया गया है। हाई कोर्ट द्वारा जारी सूची के मुताबिक बस्ती जनपद में विनय कुमार द्विवेदी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर स्थानांतरित किया गया है, वह अभी तक मुजफ्फरनगर जनपद में इसी पद पर कार्यरत थे।
जबकि बस्ती जनपद में तैनात जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना को सीतापुर जनपद में इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है।