अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
वर्तमान समय में महिलाओं में शरीर के विभिन्न अंगों पर टैटू बनवाने का क्रेज काफी बढ़ा है। यह दीवानगी शहर से लगायत ग्रामीण अंचल की महिलाओं में बहुत तेजी से फैल रहा है। ताजा मामले के अनुसार गाजियाबाद जनपद में 68 महिलाएं एचआईवी पॉजीटिव पाई गई है। उक्त जानलेवा बीमारी इनकी जांच के दौरान पता चला है, जिसमें से 20 महिलाओं ने को शक है कि उन्हें एचआईवी टैटू बनवाने की वजह से हुआ है। क्योंकि टैटू बनाने वाले कलाकार नें बार-बार एक ही निडिल का प्रयोग किया है और जिस निडिल का उसनें प्रयोग किया वह सभी एचआईवी से संक्रमित थीं ।
उक्त जानकारी महिलाओं की प्रेगनेंसी टेस्ट के दौरान पता चलीं। जिसमें से अधिकतर महिलाओं को टैटू बनवाने के कारण एचआईवी पॉजिटिव होना बताया गया। आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या अभी और बढ़ सकती है। फिलहाल टैटू के क्रेज नें उनके परिवार की जिंदगी तबाह कर दिया है। यह खबर प्रकाश में आते ही बहुत सी महिलाएं अभी सदमे में है कि क्या वह भी तो नहीं एचआईवी पॉजिटिव हैं। फिलहाल विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसा सभी मामलों में नहीं पाया गया है कि सभी महिलाएं टैटू बनवाने से ही एचआईवी पॉजिटिव हो सकती हैं। जानकारों के मुताबिक टैटू बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले स्याही में घातक रसायन मिलाए जाते हैं, जिससे वह काफी दिनों तक शरीर में चिपके रहें और टैटू अपने पूरे रंग में रहे। विशेषज्ञों के अनुसार उक्त स्याही कैंसर से लगायत अन्य बीमारियों का भी कारक है, क्योंकि वह है त्वचा पर लगते ही त्वचा की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है, जिससे लीवर एवं गुर्दे पर भी असर पड़ने की संभावना बनी रहती है।
टैटू बनवाने से पूर्व क्या करना चाहिए-
∆∆- अगर आपका मन टैटू बनवाने के लिए बहुत कह रहा है तो उसमें प्रयोग होने वाली स्याही की एक्सपायरी डेट अवश्य जांच लें।
∆∆- टैटू बनवाने से पहले खाली पेट न जाएं और न ही अल्कोहल पीएं।
∆∆- अस्थायी टैटू बनवाने से बचें, क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाली स्याही सेहत के लिए हानिकारक हो सकती हैं।
∆∆- टैटू बनवाने के बाद, इसे साफ कपड़े या टिशू से ढंककर रख लें।
∆∆- टैटू बनवाने के बाद, इसे धूप से बचाएं।
∆∆- टैटू बनवाने के बाद, इसे धोने के लिए कलाकार के बताए गए लिक्विड या एंटी-बैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें।
∆∆- टैटू बनवाने के बाद, इसे हल्के हाथों से सुखाएं और मॉइश्चराइजर लगाएं।
∆∆- टैटू बनवाने के बाद, इसे नोचने या खरोंचने से बचें।
∆∆- टैटू बनवाने से पहले विधिवत जांच लें कि इसमें प्रयोग की जा रही सूई संक्रमण रहित है।