एसडीएम लिखे बोलेरो के बोनट पर हूटरों एवं नीली बत्ती को जलाते हुए नर्तकी एवं युवक का नाचने का वीडियो हुआ वायरल,पुलिस कर रही है मामले की जांच

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जन्मदिन कार्यक्रम में एसडीएम लिखे बोलेरो के बोनट पर बार बाला का युवक के साथ नाचते हुए वीडियो वायरल होने पर संबंधित लोगों में हड़कंप मच गया है।

पूरा मामला झांसी जनपद का है जहां पर एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बोलेरो गाड़ी की बोनट पर चढ़कर युवक और महिला नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह बोलेरो किसी आम व्यक्ति की नहीं बल्कि उपजिलाधिकारी की है।

सूचना के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उक्त वीडियो झांसी जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र का है। जहां पर एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर चढ़कर नृत्य करने के साथ ही हूटर बजाया जा रहा है और नीली बत्ती भी जल रही है।

सूत्रों के अनुसार उक्त बोलेरो बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के ओएसडी (जो एसडीएम रैंक के अधिकारी हैं।) की है। मंगलवार को यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामले को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी।

उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात में तालौड़ गांव के रहने वाले शीलू नामक एक व्यक्ति द्वारा परिवार में बच्चों का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इस जन्मदिन में डांस के लिए डांसरों को भी बुलाया गया था। एसडीएम की गाड़ी वहां कैसे पहुंची इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में डांसर डांस कर रही थी इसी दौरान एक युवती एसडीएम के गाड़ी की बोनट पर चढ़ गई और डांस करने लगी। इस दौरान वहां मौजूद युवक भी उसे देखकर बोनट पर चढ़ गया और वह भी बोनट पर चढ़कर डांस करने लगा।

सोशल मीडिया पर 58 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें गाड़ी की बोनट पर चढ़कर युवक और युवती डांस कर रहे हैं। जबकि बैकग्राउंड में ‘मैडम बैठ बोलेरो में…’ गाना बज रहा है। सोमवार को कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मंगलवार को इसे किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने के बाद एसडीएम की गाड़ी पर युवक‌ एवं युवती को डांस करता हुआ देखकर लोग हैरान रह गए। उसके बाद लोगों द्वारा इस वीडियो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर किया गया। संभावना जताई जा रही है कि गाड़ी चालक लेकर वहां गया था। फिलहाल इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। उक्त प्रकरण में लोग अपने-अपने तरह से ट्रोल कर रहे हैं।

error: Content is protected !!