पेट्रोल पंप के सामने सीएनजी युक्त ऑटो में लगी अचानक आग, ड्राइवर नें कूदकर बचाई जान, पुलिसकर्मियों नें बुझाई आग

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत जेल गेट के ग्राम भूअर निरंजनपुर स्थित पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार को सीएनजी युक्त चलती हुई आटो में अचानक आग लग गई। आग लगने से घबराकर आटो चालक नें कूदकर अपनी जान बचाया। आग लगने की दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे चीता डियूटी में तैनात कांस्टेबल विजय यादव व सुनील यादव द्वारा पेट्रोल पंप पर रखे हुए अग्नि शमन यंत्र से आग पर काबू पाया।

error: Content is protected !!