चौकड़ी टोल प्लाजा के निकट अनियंत्रित रोडवेज की बस में पिकअप को मारा जोरदार टक्कर, एक की हुई मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

छावनी, बस्ती

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत चौकड़ी टोल प्लाजा के निकट मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे अयोध्या गोरखपुर लेन पर गोरखपुर डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर अपने आगे चल रही पिकअप में जोरदार ठोकर मार दिया, जिसकी टक्कर से पिकअप सवार खलासी की मौत हो गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद अयोध्या के आशापुर, देवकाली बाईपास, थाना कोतवाली निवासी पिकअप वाहन में सवार खलासी सनी यादव पुत्र झल्लू यादव को गंभीर चोटें आई व चालक लालू यादव पुत्र राम जन्म यादव घायल हो गए। मौके पर पहुंची छावनी पुलिस नें सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने खलासी सनी यादव पुत्र झल्लू यादव को मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे के अनुसार रोडवेज बस में सवार कुल 45 यात्रियों को चोटे आई हैं, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया में चल रहा है, जिसमें रोडवेज बस में सवार चोटिल प्रियंका दुबे पत्नी मिथलेश ग्राम दुबौली, थाना मदनपुर, देवरिया, जुनैद पुत्र फरीदन ग्राम मठिया, थाना कुचईपुर, गोपाल गंज, बिहार, जयसिंह पुत्र रामरूप ग्राम जहेदवापुर, थाना उरूवा बाजार, गोरखपुर, अमरजीत चौधरी पुत्र सरबजीत ग्राम सोनहा,थाना सोनहा, जिला बस्ती, दुर्गा प्रसाद यादव पुत्र सहदेव ग्राम अंधेड़ी, थाना वाल्टरगंज जिला बस्ती, जितेंद्र यादव पुत्र टिकोरीलाल रामनगर, थाना बांसी जिला सिद्धार्थनगर को विशेष चोटे आई हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

वहीं हरैया सीएचसी से गंभीर रूप से घायल जुनैद व जयसिंह को जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना में मृत सनी यादव का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे से हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल करा दिया गया है।

error: Content is protected !!