अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के सोनहा थाना अंतर्गत नरखोरिया ग्राम में रविवार की रात घर से 50 मीटर की दूरी पर स्थित गड़ही के किनारे शौच हेतु गई युवती की पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ लोगों नें युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताया था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी नें बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या अथवा दुष्कर्म की कोई घटना प्रकाश में नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवती अनीता की मौत पानी में डूबने से हुई है। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से विधिक कार्रवाई कर रही है।