सूरज हत्याकांड का इनामिया आरोपी गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के कूड़ी गांव में चाकू घोंपकर की गई हत्या का आरोपी तीसरे दिन गिरफ्तार कर लिया गया। उसपर एसपी ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू और हत्या के समय पहने हुए कपड़े बरामद किए गए हैं। कपड़ों पर खून के छीटे पड़े हुए हैं। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आरोपी के पास कोई मोबाइल या अन्य ऐसा माध्यम नहीं था, जिसके सहारे पुलिस उसे ट्रेस कर पाती। हालांकि सीओ कलवारी विनय कुमार चौहान के नेतृत्व में एसओ जनार्दन प्रसाद सहित चार टीमों ने सुरागकशी करके बृहस्पतिवार को उसे तिलकपुर शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि मंगलवार देर रात कूड़ी निवासी 23 वर्षीय सूरज पुत्र रंजीत राव की उसके पड़ोसी प्रदीप ने चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। सूचना मिलने पर एसपी आशीष श्रीवास्तव, एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीओ विनय कुमार चौहान भी पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। मृतक की पत्नी गुंजन की तहरीर पर पुलिस ने प्रदीप के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी प्रदीप और मृतक की चाची के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद था। मंगलवार रात प्रदीप कहीं से नशे में धुत होकर घर पहुंचा और उसी रुपये के लिए सूरज की चाची से झगड़ा करने लगा। घर पर मौजूद सूरज बीच-बचाव करके उन्हें शांत कराने पहुंचा। अपने बीच में सूरज की दखलंदाजी प्रदीप को नागवार लगी। तैश में आकर घर में रखा चाकू लेकर पहुंचा और सूरज के पेट में घोंप दिया। परिवार के लोग उसे लेकर गोटवा के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां सूरज को मृत घोषित कर दिया गया। एसपी की तरफ से गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!