आउट सोर्सिंग कर्मियों की हड़ताल से ठप हुई नगर की सफाई व्यवस्था

सफाई, विद्युत, जल कल व वाहन विभाग में तैनात हैं 256 कर्मी
समर्थन में उतरे संविदा व स्थायी सफाई कर्मी
संवाद न्यूज एजेंसी
बस्ती। नौ माह से मानदेय नहीं मिलने पर बुधवार को आउट सोर्सिंग कर्मियों के सब्र का बांध टूट गया। हड़ताल कर कर्मियों ने विरोध जताया। इससे नगर के हर चौराहे व गली मोहल्ले में कूड़ा करकट नहीं उठ सका। हड़ताल की वजह से नगर क्षेत्र में सुबह पानी की आपूर्ति भी नहीं हो सकी। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालांकि जलकल के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने कहा कि वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, मगर शहरियों के लिए सुबह व शाम दो-दो घंटे जलापूर्ति करेंगे। नगर पालिका के सफाई, पथ प्रकाश, जलकल व वाहन अनुभाग में 256 आउट सोर्सिंग कर्मियों से काम चलाया जा रहा है। इन कर्मियों का नौ माह का मानदेय नहीं मिला है। इससे नाराज कर्मियों ने बृहस्पतिवार को आंदोलन शुरू कर दिया। कूड़ा हटाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सभी वाहनों के पहिये थम गए।

इसका परिणाम यह रहा कि शहर के मुख्य बाजार गांधी नगर, रौता चौराहा, कंपनी बाग, पुरानी बस्ती के पांडेय बाजार, सुर्ती हट्टा, मछली मंडी सहित 25 वार्ड में सफाई नहीं हो सकी। शहर के बैरिहवां चौराहे व शास्त्री चौक के निकट एकत्रित कूड़े से सड़ांध उठने लगी। लोग इसी रास्ते से आ जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!