अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर छावनी थाना क्षेत्र के चौकड़ी टोल प्लाजा के निकट सोमवार की शाम करीब सवा पांच बजे एक ट्रक में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिससे हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आग लगने से घबराये ट्रक चालक एवं खलासी किसी तरीके से ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात से बंगाल प्रदेश तंबाकू लादकर ले जा रहा ट्रक अचानक आग का गोला बनकर दहकने लगा, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया और मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची छावनी पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों नें कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरीके से जलकर स्वाहा हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक आग की लपटे काफी तेज थीं। उक्त घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।