डियूटी के दौरान क्षेत्राधिकारी को हुआ हार्ट अटैक, अस्पताल में कराया गया भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

ड्यूटी करने के दौरान अचानक क्षेत्राधिकारी को हार्ट अटैक का दौरा पड़ गया। आनन-फानन में उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की देखरेख में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इटावा जनपद के क्षेत्राधिकारी भरथना अतुल प्रधान को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक का दौरा आ गया। क्षेत्राधिकारी को दौरा आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की देखरेख में सैफई के आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। क्षेत्राधिकारी की तबीयत खराब होने की सूचना पर जिलाधिकारी अवनीश राय भी तत्काल अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मिनी पीजीआई के चिकित्सकों से क्षेत्राधिकारी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया। फिलहाल अस्पताल प्रशासन नें उन्हें आईसीयू में रखे हुए है।

error: Content is protected !!