∆∆•• राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर
अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
स्थानीय चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय मथौली बनकटी बस्ती द्वारा स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन रविवार को गया किया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की उपाध्यक्ष नीलम मौर्य द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कि हमें समाज के लिए जीना चाहिए तथा इसका उद्देश्य मुझे नहीं आपके लिए है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य चरित्र एवं व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील कुमार गौतम नें राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं स्वयं सेविकाएं मौजूद रहे।