अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महसों बस्ती
जनपद के गौर थाना अंतर्गत बभनान बाजार में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ को घर पर ही एक पागल सियार नें हमला कर कई जगह से काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर ले गए जहां से चिकित्सकों नें उसे जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी लल्लू सोनकर 55 पुत्र अशर्फी अपने घर पर सुबह बैठे हुए थे कि अचानक एक पागल सियार नें उनके चेहरे तथा सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित का इलाज जिला अस्पताल में करने के बाद उसे घर भेज दिया गया है। ग्रामीणों नें प्रशासन से उक्त पागल सियार को पकड़वाने की मांग किया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सियार पकड़ा नहीं गया तो वह और लोगों पर भी हमला कर सकता है।