महाकुंभ मेले में गए बनकटी क्षेत्र के युवक की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बरंडा (मफिया) ग्राम निवासी एक युवक की प्रयागराज महाकुंभ में हुए मार्ग दुर्घटना में इलाज के दौरान लखनऊ के एक अस्पताल में मौत हो गई है।

फाइल फोटो – मृतक हीरालाल 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी हीरालाल 45 पुत्र राम बहाल विगत 24 जनवरी को गांव के करीब तीन दर्जन लोगों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने हेतु गया हुआ था। प्रयागराज कुंभ में पहुंचने के बाद वह सब्जी खरीदने हेतु सड़क पार कर रहा था कि अचानक किसी वाहन के चपेट में आ गया, जिसके कारण चोट लगने की वजह से वह बेहोश हो गया, आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उसे महाकुंभ मेला क्षेत्र में बने हुए केंद्रीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर उसे इलाज के दौरान होश नहीं आया तो लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

घर के कमाऊ सदस्य की मौत से पत्नी शीलामती सहित नौ बेटियों तथा तीन पुत्रों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!