∆∆•• इलाज हेतु सीएचसी जा रही बुजुर्ग महिला के वाहन में पुलिस नें नहीं डालने दिया ईंधन, पीड़ित नें पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र
अजीत पार्थ न्यूज छावनी बस्ती
प्रयागराज महाकुंभ के दृष्टिगत गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन हाईवे पर डायवर्जन की वजह से स्थानीय लोगों के साथ स्थानीय पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। पहली घटना हरैया थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी अनुज गुप्ता से हुई है जब वह अपनी पत्नी का दाह संस्कार करने हेतु शव को अयोध्या लेकर के जा रहे थे, तो मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष छावनी नें न सिर्फ शव वाहन को घंटे रोके रखा बल्कि गाली-गलौज देकर हाइवे से भगा दिया, बाद में लोगों की नाराजगी के बाद उन्होंने शव वाहन जाने दिया।
वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के अमोढ़ा ग्राम निवासी संदीप पांडेय के साथ घटित हुई। पीड़ित संदीप पांडेय नें पुलिस अधीक्षक बस्ती को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गुरुवार को दिन में करीब ग्यारह बजे वह अपनी मां का इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत जा रहे थे, जिसके लिए गाड़ी में ईंधन भराने के लिए तिराहे पर मौजूद आरक्षी से उन्होंने काफी मिन्नत किया, किंतु आरक्षी सोनू यादव नें उन्हें गालियां देकर भगा दिया। जिसकी शिकायत थाने पर करने गए युवक के साथ थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह नें भी गालियां दिया।
उक्त प्रकरण के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि किसी के साथ पुलिस नें इस तरीके का व्यवहार किया है तो यह कतई बर्दाश्त नहीं है, उक्त मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।