महाकुंभ हादसे में गाजीपुर निवासी दारोगा की हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में हुए हादसे में गाजीपुर जनपद के ग्राम वसुका ग्राम निवासी प्रोन्नत दारोगा अंजनी कुमार राय की मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक भगदड़ के दौरान फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल रहे‌इसी दौरान वह भीड़ की चपेट में आ गए,जिसके कारण उनकी मौत हो गई। अंजनी कुमार राय साल 2015 में महाराजगंज जनपद में नगर चौकी प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। फिलहाल वर्तमान समय में उनकी ड्यूटी प्रयागराज महाकुंभ के मेले में लगी हुई थी। उनके असामयिक निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना उनके परिजनों को विभाग द्वारा दे दिया गया है।

error: Content is protected !!