सद्दाम से शिवशंकर बना युवक एक सप्ताह पूर्व हुआ अगवा, पत्नी नें जताया हत्या की आशंका

∆∆••हिंदू धर्म में शामिल होने से नाराज थे परिजन, फतवे के कारण हो सकती है हत्या

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद में विगत 19 जनवरी को अमहट घाट शिव मंदिर पर विश्व हिंदू महासंघ के बैनर तले इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू बने युवक की धर्म परिवर्तन के तीसरे दिन परिजनों द्वारा मारपीट कर अगवा कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के नगर कस्बा निवासी सद्दाम विगत 19 जनवरी को सनातन संस्कृति को मानते हुए बाकायदे विश्व हिंदू महासंघ के तत्वाधान में अमहट घाट पुल पर मंत्रोच्चार के बीच हिंदू धर्म अपनाया था। इस दौरान उसने अपना नाम सद्दाम से बदलकर शिवशंकर रख लिया था और उसके बाद हिंदू रीति रिवाज स्वीकार करते हुए पत्नी अनु सोनी के साथ उसके घर पर निवास कर रहा था।

सूचना के अनुसार विगत 21 जनवरी को सद्दाम उर्फ शिवशंकर के घर वाले जबरन अनु सोनी के घर पर चढ़कर हमलाकर मारपीट करते हुए सद्दाम उर्फ शिव शंकर को अगवा कर लिया था, तब से एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अनु सोनी अपने पति की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।

पीड़िता अनु सोनी के मुताबिक उसके पति शिवशंकर उर्फ सद्दाम की हत्या की आशंका है। क्योंकि मजहब बदलने के कारण उसके ऊपर फतवा जारी होने की संभावना है। इसी के साथ उसकी भी हत्या की जा सकती है। फिलहाल उक्त मामले को लेकर कस्बे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। घटना के बाद पुलिस सद्दाम और शिव शंकर की तलाश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि सद्दाम का युवती अनु सोनी से विगत 17 वर्षों से चक्कर चल रहा था और अनु सोनी सद्दाम के साथ विवाह करना चाहती थी। 19 जनवरी के पूर्व अनु सोनी नें बाकायदे पुलिस अधीक्षक से मिलकर सद्दाम के खिलाफ नगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। उसके बाद सद्दाम ने पैंतरा बदलते हुए हिंदू धर्म अपनाकर अनु सोनी से विवाह कर लिया था। बाजार निवासियों के अनुसार उक्त घटनाक्रम से दोनों के परिवार वाले खुश नहीं थे। सद्दाम से शिवशंकर बना युवक मुर्गा और मछली काटकर बेचने का काम करता है।

error: Content is protected !!