अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में हुए दु:खद घटनाक्रम में मृत हुई कुछ महिलाओं की पहचान हो गई है। जिसमें बलिया जनपद के नगरा थाना अंतर्गत चचया वार्ड की निवासी मीरा सिंह व रिंकी सिंह की मौत हुई है, उनकी मौत से परिजनों में दुख व्याप्त है।
महाकुंभ में अफवाह के बाद हुए दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पल-पल की खबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बाकायदे फोन के माध्यम से ले रहे हैं। दुर्घटना के बाद हुए उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें कहा कि बैरिकेड्स चढ़ने की कोशिश में कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं। इस दौरान महाकुंभ के अखाड़े का अमृत स्नान प्रारंभ हो गया है। संगम नोज पर साधु-संत अमृत स्नान करेंगे। सभी 13 अखाड़े उक्त स्नान में अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे। इसी के साथ तीन पीठों के शंकराचार्य एक साथ स्नान करेंगे। मेला प्रशासन नें अखाड़ा मार्ग को खाली करा दिया है ताकि श्रद्धाल बिना किसी अवरोध के स्नान कर सकें। फिलहाल श्रद्धालु सम्पूर्ण आस्था के साथ संगम में स्नान कर रहे हैं। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उक्त घटना के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया है।
इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अधिक से अधिक ट्रेनें प्रयागराज से चलवाने की मांग किया है, उन्होंने कहा है कि आज 360 से अधिक ट्रेनें प्रयागराज से चलवाई जाएं, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु स्नान करने के पश्चात अपने गंतव्य को जा सकें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला क्षेत्र राजेश द्विवेदी के अनुसार जो श्रद्धालु जिस दिशा से आएंगे वहीं स्नान कर लें, पूरा क्षेत्र संगम का ही है। उनके अनुसार कोई भगदड़ नहीं हुई है। दुर्घटना स्थल अत्यधिक भीड़भाड़ वाला क्षेत्र था, जिसके कारण कुछ श्रद्धालु घायल हो गए हैं। किसी भी अपवाह पर ध्यान न देते हुए श्रद्धालु किसी भी घाट पर जहां वह स्थान पावें आराम से स्नान करें। महाकुंभ में अखाड़ों का अमृत स्नान दुर्घटना के बाद प्रारंभ हो चुका है। एक-एक कर अखाड़े स्नान करने पहुंच रहे हैं, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, साथ ही हेलीकॉप्टर से सुरक्षा की निगरानी की जा रही है।
इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें सख्त आदेश दिए हैं कि कोई भी अस्पताल मरीजों को वापस नहीं करेगा। निजी अस्पताल भी मरीजों को वापस नहीं भेजेंगे, उनके इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। सरकार की ओर उक्त कदम घायलों के इलाज के लिए उठाया गया है। ताकि कोई भी श्रद्धालु बिना इलाज के न रह सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें आवाहन किया है कि अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अधिक से अधिक श्रद्धालु मौनी अमावस्या के पर्व पर किसी भी घाट पर आराम से स्नान करें और शीघ्र ही मेला क्षेत्र छोड़ते हुए अपने कर्तव्य को रवाना हो जाएं, जिससे अन्य श्रद्धालुओं को भी अमृत स्नान का मौका मिल सके। फिलहाल प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ स्नान पर्व को संपन्न कराने में जुटा हुआ है।