मोटरसाइकिल की डिक्की में था चिकन, संदिग्ध परिस्थिति में मिला ढाबा संचालक का शव, पुलिस कर रही है जांच

(पवन कुमार मिश्र) छावनी बस्ती

जनपद के छावनी थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह करीब सात बजे मलौली गोसाई ग्राम के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में ढाबा मालिक का शव सड़क किनारे देशी शराब की भट्टी से 200 मीटर की दूरी पर प्राप्त हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल के बगल में मृतक का शव पड़ा हुआ था, जब की मृतक की चप्पल शराब की दुकान के पास खोमचे बेचने वाले के यहां प्राप्त हुई है। मृतक की बाइक की डिग्गी में मुर्गा भी मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम नें नमूने जुटाए हैं। वही भोर में ही हत्या की आशंका के बाद इलाके में भय का माहौल हो गया है।

सूचना के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के मझौवा दूबे निवासी शोभाराम वर्मा पुत्र हनुमान वर्मा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव प्राप्त हुआ है। घटना फोरलेन हाइवे से मझौवा दूबे जाने वाले मार्ग की है। छावनी पुलिस नें बताया कि मृतक का शव सड़क के किनारे बाइक के पास मिला है। मृतक रमहटिया गांव स्थित चौधरी लाइन ढाबा मालिक है। वह प्रॉपर्टी डीलर का काम भी करता है। सूचना पाकर पहुंची छावनी पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। जिस रास्ते पर मृतक का शव मिला है, उससे काफी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। घटना देर रात की बताई जा है।

बुधवार की सुबह शव मिलने से घटना को लेकर ग्रामीण संदेह जता रहे है। छावनी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह का कहना है कि मृतक के शरीर में कहीं चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सकेगा। फिलहाल पुलिस घटना के हर बिंदु पर जांच कर रही है।

error: Content is protected !!