मनबढ़ों नें पुराने ईंट का मलबा गिराकर आम रास्ता‌ किया अवरुद्ध, पीड़िता नें पुलिस अधीक्षक से किया शिकायत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कबरा खास ग्राम निवासी किरन पत्नी करिया यादव नें पुलिस अधीक्षक बस्ती को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके गांव के निवासी छट्ठू लाल एवं उसके परिजनों नें घर के सामने बने इंटरलॉकिंग मार्ग पर पुराना घर गिराकर उसके ईंटों के मलबे को रख दिया है, जिससे महिला के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है।

उक्त प्रकरण के संबंध में किरन नें डायल 112 को फोन किया तो मौके पर पहुंची डायल 112 टीम के सामने मनबढ़ों ने बिजली का तार पकड़ कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगे, जिसके कारण डायल 112 की टीम वापस लौट गई। पीड़िता नें घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक सहित जिलाधिकारी को भी दिया है। महिला ने मांग किया है कि उसके पुस्तैनी मार्ग को मनबढ़ों के कब्जे से मुक्त कराया जाए।

error: Content is protected !!