दो मार्च को दूल्हा बनने के लिए चला युवक संदिग्ध परिस्थिति में हुआ गायब,18 फरवरी को गाजियाबाद से चला था वाहन चलाने वाला युवक, मुकदमा पंजीकृत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी बस्ती

जनपद के छावनी थाना क्षेत्र का निवासी एक युवक के संदिग्ध परिस्थिति में गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार गायब युवक गाजियाबाद में गाड़ी चलाने का काम करता है। युवक नें मंगलवार को भाई के मोबाइल पर बाराबंकी पहुंचने का मैसेज भेजा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड विक्रमजोत के अजानडीह निवासी जय प्रकाश वर्मा 28 पुत्र दयाराम वर्मा संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदा हो गए हैं। गायब युवक का विवाह 2 मार्च को होना तय है। युवक नें अपने भाई राम प्रकाश के मोबाइल पर 18 फरवरी की सुबह बाराबंकी पहुंचने का मैसेज भेजा था। जिसके बाद उसकी मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। गायब युवक ब्रदर्स कंपनी में चालक का कार्य करता है।

राम प्रकाश अपने भाई को ढ़ूढ़नें गाजियाबाद के झंडापुर इलाके में भी गया। किराये के कमरे पर पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों ने बताया कि युवक 18 फरवरी से सामान लेकर निकला था। युवक के गायब होने से विवाह के घर में हड़कंप मचा हुआ है। गाजियाबाद के थाना लिंक रोड पर भाई नें गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कराया है।

error: Content is protected !!