महाशिवरात्रि पर आयोजित होगा टाटायोद्धा महादंगल, भारत के कई राज्यों से जुटेंगे पहलवान

∆∆•• सत्तर पुरुष तथा दस महिला पहलवान करेंगे सहभागिता : डॉ.रोहन दूबे

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

एसपी ऑटो व्हील्स एवं टाटा मोटर्स के तत्वावधान में आयोजित महायोद्धा दंगल को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डॉ.रोहन दूबे नें बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर तिलकपुर में स्थित प्रमुख आस्था के धाम बाबा जागेश्वर नाथ शिव मन्दिर के प्रांगण में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन होना सुनिश्चित है। भव्य कार्यक्रम को लेकर आयोजकों नें तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है एवं प्रशासन भी व्यवस्थाओं का लगातार जायजा ले रहा है।

आगामी 26 फरवरी को आयोजित होने वाले विशाल कुश्ती दंगल में पहलवान सौरभ कुमार एशिया चैंपियन, भारत केसरी शनिराज सिंह, राष्ट्रीय पहलवान ज्ञान सहित राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, अयोध्या, खजनी के पहलवान दंगल में सम्मिलित होंगे। एसपी ऑटो व्हील्स के निदेशक डॉ.रोहन दूबे के अनुसार इस वर्ष आयोजन को वृहद रूप दिया गया है शांतिपूर्ण व भव्य तरीके से दंगल कराने के लिए एक बड़ी टीम कार्य कर रही है। उनके अनुसार विगत वर्ष से अधिक बृहद दंगल करने की योजना है। उक्त कुश्ती श्री ब्रह्मदेव कुश्ती अखाड़ा खजनी के निर्देशन में हो रहा। इस महा दंगल में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती के महारथी पुरुष व महिला पहलवान सहभागिता दर्ज कर रहे हैं। इस बार दर्शकों को अधिक लोगों को बैठने के लिये कुर्सी और पानी इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है।

कार्यक्रम में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित राजस्थान के जाने-माने पहलवान भाग लेंगे और अपना दम-खम दिखाएंगे। इस दौरान समाजसेवी डॉ.वीके वर्मा, पंकज त्रिपाठी,भोलानाथ चौधरी सहित पूरी टीम मौजूद रही।

error: Content is protected !!