अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती
जनपद के नगर थाना अंतर्गत मटेरा ग्राम में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी सुदामा प्रसाद नें गांव के ही इंद्रावती देवी पत्नी लालचंद चौधरी को विगत 8 अगस्त 2022 को दो लाख रुपये जमीन बैनामे के लिए दिया था। उक्त महिला द्वारा रुपये लेने के पश्चात न तो जमीन बैनामा किया गया और न ही रुपये ही वापस किए गए।
पीड़ित सुदामा के पुत्र सिद्धनाथ द्वारा कई बार रूपयों की मांग की गई तो आरोपी उनके घर पर चढ़कर गाली-गलौज किये और जान से मारने की धमकी दिया। इसी मामले में महाशिवरात्रि के दिन भी उक्त लोगों द्वारा धमकी दिया गया था, जिससे पीड़ित होकर चंद्र प्रकाश उर्फ छोटू पंडित 24 पुत्र सिद्धनाथ नें रात्रि करीब बारह बजे गांव में ही एक कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उक्त मामले में सिद्धनाथ की तहरीर पर इंद्रावती देवी पत्नी लालचंद्र चौधरी, रमाकांत उर्फ लल्लू पुत्र प्रेमचंद्र, मदन पुत्र लालचंद्र, पिंटू उर्फ साहबदीन के खिलाफ पुलिस नें मुकदमा पंजीकृत किया है। परिजनों के मुताबिक आरोपियों नें महाशिवरात्रि के दिन घर पर चढ़कर गाली-गलौज किया था और उनके पुत्र चंद्र प्रकाश उर्फ छोटू पंडित की पिटाई किए थे, जिससे आहत होकर उनके पुत्र नें आत्महत्या किया है।