अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
जनपद के थाना लालगंज की सीमा पर स्थित पंडित दयाशंकर चौबे इंटर कालेज भोगीपुर,संत कबीर नगर के प्रधानाचार्य एवं बोर्ड परीक्षा में केंद्र व्यवस्थापक बनाए गए भवनाथ पांडेय का रविवार की देर रात आकस्मिक निधन हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानाचार्य भवनाथ पांडेय संत कबीर नगर जनपद के भगवानपुर ग्राम के निवासी थे, किंतु वह लालगंज थाना क्षेत्र के देईसांड़ बाजार में मकान बनवाकर रहते थे। परिजनों के मुताबिक रविवार को वह बस्ती जनपद में स्थित एक पारिवारिक वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होने के लिए गए हुए थे। देर रात वह घर वापस आए और अचानक उनके सीने में दर्द शुरू हो गया आनन-फानन में परिजन उन्हें कैली अस्पताल बस्ती ले गए, जहां पर चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंटर कालेज से जुड़े हुए लोगों के मुताबिक सोमवार की सुबह की पाली में यूपी बोर्ड की परीक्षा थी, जिसकी तैयारी में वह जुटे हुए थे।
उनके असामयिक निधन पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी नें श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपना एक सच्चा साथी को दिया है। वह आगामी 31 मार्च को सेवानिवृत होने वाले थे। उनके निधन पर माध्यमिक शिक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष महेश राम, गिरजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, मंगला प्रसाद चतुर्वेदी, राहुल कुमार, राघवेंद्र द्विवेदी, मुनीर आलम, मुजीबुल्लाह खान, विनोद उपाध्याय, अवध राज, राकेश सिंह, अमरेश चतुर्वेदी सहित तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया है।