चोरी किए गए बुलेट मोटरसाइकिल के साथ युवक को पुलिस नें किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत गांधीनगर में विगत रविवार को बुलेट मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51 बीएम 4675 को बालक राम रमेश कुमार एण्ड संस की दुकान के सामने से चोरी हो जाने के सम्बंध में पीड़ित संदीप यादव के तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में पुलिस नें मुकदमा पंजीकृत किया था। उक्त चोरी किए गये बुलेट मोटरसाईकिल को सोमवार को मोहल्ला गांधीनगर के बालकराम सर्राफ की दुकान के सामने से बरामद करते हुए अभियुक्त प्रशांत पाल पुत्र सूर्य प्रकाश पाल निवासी ग्राम तेनुआ, थाना लालगंज, जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही दो मुकदमे दर्ज हैं।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक विश्व मोहन राय, चौकी प्रभारी गांधीनगर आनन्द सिंह शामिल रहे।

error: Content is protected !!