शॉर्ट सर्किट से लगी आग,दस बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी, बस्ती;

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत बुझौकापुर ग्राम में मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई, जिससे किसानों की खेतों में खड़ी लगभग 10 बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में करीब 11बजे बुझौकापुर गांव में 11000 वोल्टेज तार में शार्ट सर्किट होने की वजह से लगी आग में मोहम्मद अली, रमजान अली,मरहम, देव कुमार ,शिवकुमार, रामदीन एवं वासु कुमार का सीवान में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गया। सूचना के अनुसार जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल तक पहुंचती तब तक ग्रामीणों नें आपसी सहयोग से आग पर काबू पा लिया।

error: Content is protected !!