सिपाही को रात में अचानक खांसी आने से हुई मौत,डाक्टरों नें बताया हार्ट अटैक

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

परिवार के साथ कमरे में सोए हुए सिपाही को अचानक दो बजे रात में खांसी आने लगा, पत्नी जब तक कुछ समझ पाती, तब तक सिपाही की मौत हो चुकी थी।

उक्त पूरा मामला बस्ती जनपद के पड़ोसी जिले गोंडा के खोड़ारे थाने का है, जहां पर तैनात सिपाही जनार्दन सिंह उर्फ जेडी 30 की सोमवार रात सीने में दर्द उठने के बाद तबियत बिगड़ गई। साथी पुलिसकर्मी उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर चिकित्सकों नें सिपाही को मृत घोषित कर दिया। 2020 बैच के सिपाही जनार्दन सिंह लखनऊ जनपद के गोसाईंगंज स्थित बोमीखेड़ा के निवासी थे। वह किराये के मकान में पत्नी शकुंतला देवी, पुत्री आर्या 8 व पुत्र आद्विक 2 के साथ रहते थे। घटना की सूचना पर जनार्दन के पिता राम लखन सिंह, बड़े भाई राघवेंद्र सिंह व अश्वनी कुमार सिंह गोंडा पहुंचे। रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार को जनार्दन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद परिजन शव लेकर लखनऊ चले गए। पत्नी के अनुसार रात करीब दो बजे उन्हें अचानक खांसी आने के साथ सीने में दर्द शुरू हो गया, उन्होंने इसकी सूचना थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार सिंह को दिया, आनन-फानन में पुलिस स्टाफ द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया।

error: Content is protected !!