देह व्यापार में लिप्त नौ महिलाओं सहित पांच पुरुषों को पुलिस अधीक्षक नें छापेमारी के दौरान किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत टोल प्लाजा मड़वा नगर के निकट देह व्यापार की अड्डे पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व में बुधवार को दोपहर बाद छापा मारा गया। उक्त छापेमारी में कुल नौ महिलाओं समेत पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। महिलाओं के साथ एक मासूम बच्चा भी था।

सूचना के अनुसार उक्त देह व्यापार का अड्डा कैमरे की निगरानी में चलता था, जिससे पुलिस अंजान थी। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह,सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी एवं श्वाट टीम प्रभारी चंद्रकांत पांडेय के साथ छापेमारी किया गया। इस दौरान देह व्यापार के अड्डे का संचालक मौके से फरार हो गया और बंद कमरे से 8 युवतियों सहित तथा एक महिला एवं पांच पुरुष गिरफ्तार किए गए।

इस दौरान कमरे से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से संचालक का मन बढ़ गया था और वह बीच आबादी में उक्त देह व्यापार का अड्डा संचालित कर रहा था। पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्रवाई की शहर में खूब चर्चा है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक उक्त व्यापार में जो लोग भी संलिप्त होंगे उनके खिलाफ पूछताछ के बाद कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!