अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के हर्रैया कस्बे में एक पति-पत्नी के बीच कुछ दिन से विवाद चल रहा था। बुधवार रात करीब दस बजे पति नें पत्नी को सरिया से मारकर घायल कर दिया। आस-पास के लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरैया ले गए जहाँ पर चिकित्सकों नें महिला मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादीपुर कस्बा हर्रैया निवासी गीता सोनी 26 पुत्री हरिश्चन्द्र सोनी का विवाह परशुरामपुर में हुआ था, कुछ दिनों बाद उसके पति नें गीता को छोड़कर दूसरा विवाह कर लिया, इधर हर्रैया कस्बे में एक चाय की दुकान पर कार्य करने वाले जनपद बाराबंकी के परवेश यादव से गीता सोनी नें मन्दिर में विवाह कर लिया और उसके साथ कस्बे के राजघाट मोहल्ले में किराए के मकान में रहने लगी।परवेश यादव शराब पीकर अक्सर गीता से झगड़ा किया करता था। पांच दिन पूर्व दोनों का झगड़ा थाने पर पहुँचा था, जहां पर पुलिस नें समझा-बुझाकर दोनों को अलग-अलग रहने के लिए कहकर भेज दिया और परवेश अलग रहने लगा। गीता के भाई सुभाष सोनी ने के अनुसार बुधवार की रात करीब दस बजे परवेश यादव गीता के किराए के मकान पर पहुँचा और उसे सरिया से मारकर घायल कर भाग गया।आस-पास के लोग गीता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया ले गए जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश कर रही है।