अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत दुबौली दूबे ग्राम में मंगलवार की सुबह अनीता यादव पत्नी स्व.रणजीत यादव को किसी जहरीले सर्प नें डंस लिया। हालत बिगड़ता देख परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीरावस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां पर महिला का इलाज चल रहा है।
पीड़िता अनीता के ससुर सियाराम यादव के अनुसार बहू अनीता भोर में करीब पांच बजे नित्यक्रिया के लिए जैसे ही उठी और पैर चारपाई से नीचे रखा कि किसी जहरीले सर्प नें उसे काट लिया। बहू के चीखने की आवाज सुनकर हम लोग मौके पर पहुंचे और सांप काटने की जानकारी मिलते ही निजी वाहन से सीएचसी बहादुरपुर ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।