पॉक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस नें गैर जनपद से किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज हर्रैया बस्ती

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह नें बताया कि विनय सरोज पुत्र स्व.राधे निवासी कुसैमर मुरायन का पुरवा, थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़ के विरुद्ध अपराध संख्या 80/2025 धारा 137(2), 87, 65 बीएनएस तथा 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था, जिसका तलाश किया जा रहा था। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष नें हमराही उपनिरीक्षक चंद्रभान चौहान तथा कांस्टेबल समीर विंद की सहायता से उसे गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश किया।

error: Content is protected !!