बिजली विभाग के अधिकारियों के चक्करघिन्नी में फंसा संविदा लाइनमैन,जेई की कारस्तानी की सजा पा रहा है प्राइवेट कर्मचारी

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

एक तरफ बिजली विभाग जहां बेतहाशा गर्मी में भी खराब सेवाएं देकर खुद के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों की तानाशाही का खामियाजा विद्युत वितरण व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिन-रात एक कर काम कर रहे छोटे कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। कर्मचारियों की कमी झेल रहा बिजली विभाग खुद ही नहीं चाहता कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचार रूप से संचालित हो सके।

पीड़ित संविदा लाइनमैन राधेश्याम 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र बनकटी में तैनात संविदा लाइनमैन राधेश्याम पुत्र राम सहाय जूनियर इंजीनियर प्रमोद सरोज की कारस्तानी का सजा पा रहा है। उल्लेखनीय है कि विगत 6 जून को बढ़ौनी,बनकटी में जेई प्रमोद सरोज द्वारा अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए राजेंद्र प्रसाद पाठक पुत्र कमला प्रसाद का विद्युत कनेक्शन यह कहते हुए संविदा लाइनमैन राधेश्याम से कटवा दिया कि संबंधित उपभोक्ता का डेढ़ लाख रुपये बिजली बिल के रूप में बकाया है, जबकि उपभोक्ता का वर्तमान समय में एक भी रुपये विभाग के प्रति देनदारी नहीं है।

पीड़ित उपभोक्ता करीब एक सप्ताह तक विभाग में अपने कनेक्शन को जोड़ने के लिए भागदौड़ करता रहा और आखिरकार थकहार कर उपभोक्ता राजेंद्र पाठक 12 जून को अधिशासी अभियंता पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जनपद बस्ती को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। तत्पश्चात विभाग ने कार्यवाही करते हुए एसडीओ प्रभाकर कुमार के निर्देश पर संविदा लाइनमैन राधेश्याम द्वारा उपभोक्ता का कनेक्शन जोड़ दिया गया।

लेकिन अधिशासी अभियंता द्वारा विगत 13 जून को संविदा लाइनमैन राधेश्याम चौधरी को उसके पद से हटाने हेतु ग्लोबटेक क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड गोपाल नगर, सिसवा बाजार, जनपद महाराजगंज को पत्र लिख दिया, जिसके परिप्रेक्ष्य में संबंधित कंपनी द्वारा 14 जून को राधेश्याम चौधरी को उसके कार्यों पर रोक लगाते हुए एक सप्ताह के भीतर संबंधित उपभोक्ता के कनेक्शन काटने के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा। पीड़ित लाइनमैन नें कंपनी को बताया कि उसने जेई प्रमोद सरोज के आदेश का पालन करते हुए संबंधित उपभोक्ता का कनेक्शन विच्छेद किया था और 6 दिन तक जेई प्रमोद सरोज नें उक्त उपभोक्ता का कनेक्शन नहीं जोड़ने दिया। तत्पश्चात एसडीओ प्रभाकर कुमार के आदेश पर मैंने संबंधित उपभोक्ता का कनेक्शन जोड़ दिया। उक्त प्रकरण में मेरा कोई दोष नहीं है।

संविदा लाइनमैन राधेश्याम के पक्ष में डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड बस्ती को पत्र लिखा गया है कि उक्त संविदा लाइनमैन उनके पैतृक क्षेत्र का निवासी है और उसका कार्य एवं व्यवहार अति उत्तम है, ऐसी स्थिति में संविदा लाइनमैन को कार्य करने दिया जाए।

इसी के साथ क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन ग्राम प्रधानों एवं एवं इतने ही सभासदों नें संविदा लाइनमैन राधेश्याम के उत्तम कार्यों के लिए विभाग को पत्र प्रेषित किया है। फिलहाल वर्तमान समय में जेई प्रमोद सरोज का स्थानांतरण जनपद मुख्यालय के मीटर सेक्शन में हो गया है एवं एसडीओ प्रभाकर कुमार का स्थानांतरण पुरानी बस्ती के लिए कर दिया गया है। अधिकारियों के चक्करघिन्नी के वजह से संविदा लाइनमैन राधेश्याम चौधरी दर-दर भटक रहा है।

उक्त प्रकरण के संबंध में नवागत अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बस्ती सुधांशु श्रीवास्तव के मोबाइल संख्या 953241193 पर संपर्क करने का कई बार प्रयास किया गया, किंतु उन्होंने मोबाइल उठाने की जहमत नहीं लिया।

error: Content is protected !!