सरयू नदी के टांडा पुल पर बैठा युवक अचानक गिरा नदी में,पुलिस की तत्परता द्वारा गोताखोरों की मदद से युवक की बचाई गई जान

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत सरयू नदी के टांडा पुल पर मंगलवार की दोपहर करीब बारह बजे एक युवक अचानक पुल से नदी में गिर गया। सूचना पर मौके पर चौकी प्रभारी माझा खुर्द हमराहियों के साथ पुल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों एवं जनता तथा मौके पर मौजूद हाइड्रा की मदद से नदी में डूबे हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकलवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर जनपद के ग्राम अलनपुर, थाना इब्राहिमपुर निवासी रेहान मलिक पुत्र सुल्तान मलिक मंगलवार की दोपहर अपने घर से घूमने के लिए टांडा पुल पर आया हुआ था और वह टांडा पुल की रेलिंग पर बैठा हुआ था कि अचानक वह सरयू नदी की धारा गिर गया। सूत्रों के अनुसार नदी में गिरा युवक मोबाइल में सेल्फी फोटो खींच रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें उसे नदी की में से सुरक्षित निकलवा कर परिजनों को मौके पर बुलाकर सकुशल सुपुर्द कर दिया।

error: Content is protected !!