अनुपस्थित 36 ग्राम पंचायत सहायकों को कारण बताओ नोटिस

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

विकास खंड गौर के 36 ग्राम पंचायत सहायकों को ऑनलाइन अनुपस्थित पाए जाने पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत नें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। संबंधित पंचायत सहायकों द्वारा जवाब न देने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 8 जुलाई को गौर ब्लाक के 108 ग्राम पंचायत के पंचायत सहायकों की ऑनलाइन हाजिरी का निरीक्षण किया गया, जिसमें 36 ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं हुई थी, जिससे पंचायत भवन पर ग्राम वासियों का कार्य बाधित रहा। मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्याम बिहारी नें अनुपस्थित 36 ग्राम पंचायत सहायकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है और समय से पंचायत भवन का ताला खोलकर उपस्थिति दर्ज कराने सहित ग्राम वासियों के कार्य को प्रतिदिन करने का निर्देश दिया है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्याम बिहारी नें बताया कि 36 ग्राम पंचायत सहायक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

error: Content is protected !!