श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा की तैयारियां प्रारंभ

अजीत पार्थ न्यूज अयोध्या

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में अगले साल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसे लेकर 15 जनवरी से लेकर 24 जनवरी से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण पत्र भेज दिया है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियों में ट्रस्ट जुट गया है।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए क्या रहेगी तैयारी…..
इस कार्यक्रम के लिए 5000 लोगों को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल करने की तैयारी है।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन दस से बारह घंटे मंदिर खुलेगा।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रोजाना एक लाख श्रद्धालुओं के मंदिर में दर्शन करने की उम्मीद है।
इन श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए चार लाइनों की व्यवस्था होगी।
16 जनवरी से 24 जनवरी के बीच प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा।
30 से 35 फीट दूर से दर्शन करने होंगे।
प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में मंच नहीं लगाया जाएगा।
इस कार्यकम में पहुंचे मुख्य अतिथियों के बोलने का समय भी तय होगा।
तारीख तय होने पर 7 दिन तक प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चलेगा।
कार्यक्रम में संघ के सभी संगठन आमंत्रित रहेंगे।
रामलला की बाल स्वरूप में 51 इंच की खड़े हुए स्वरूप में प्रतिमा बनेगी।
सूर्य की किरण रामनवमी पर मस्तक पर धरती से 8 फीट की ऊंचाई आए ऐसी व्यवस्था की जाएगी।
भव्य स्क्रीनों के जरिए भी दर्शन हो सकेंगे।
देशभर के मंदिरों में भी स्क्रीन के जरिए अयोध्या के मंदिर जैसा ही माहौल बनाया जाएगा।
राम मंदिर में मंदिर की तरफ से प्रसाद मिलेगा।
लोगों के आने के बाद 1 महीने तक मुफ्त भोजन की व्यवस्था भी अयोध्या में की जाएगी ।

error: Content is protected !!