अज्ञात कारणों से जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर स्वाहा

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के नगर थाना अंतर्गत गोटवा बाजार में शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे बढ़नी–चिलमा मार्ग पर स्थित एक जूता चप्पल की दुकान पर अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग में तेजी से जूते-चप्पल की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया,और दुकान में रखा लाखों रुपये मूल्य का माल जलकर राख हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले दुकान से अचानक धुआं उठता देखा गया और कुछ ही पलों में तेज लपटें निकलने लगीं। आग की भयावहता से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने जान की परवाह किए बिना बाल्टियों और पानी की मोटरों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बाजार में लकड़ी,प्लास्टिक और कपड़े की दुकानों की भरमार होने के कारण आग फैलने का खतरा बना रहा, लेकिन समय रहते दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। अधिकारियों नें आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!