अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी,बस्ती:
जनपद के छावनी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर नाल्हीपुर ग्राम के निकट सोमवार की सुबह करीब आठ बजे ड्यूटी से घर वापस जा रहे होमगार्ड जवान को तेज रफ्तार प्राइवेट बस नें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे गंभीर रूप घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में उन्हें दर्शननगर मेडिकल कालेज अयोध्या के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के भवन ग्राम निवासी शशिकांत सिंह पुत्र जगदंबा सिंह छावनी थाने पर होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं, नित्य की तरह वह डायल 112 की टूव्हीलर पीआरवी संख्या 4320 से वह गश्त पर थे। सुबह करीब 8 बजे ड्यूटी पूरी करने के बाद वह घर वापस जा रहे थे कि तभी गोरखपुर की तरफ से आ रही निजी बस संख्या यूपी 42 एटी 9303 ने अनियंत्रित होकर उन्हें जोरदार ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची छावनी पुलिस नें उन्हें एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत भिजवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अयोध्या दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद नें बताया कि दुर्घटना करके वाहन भाग गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।