फ्लाईओवर निर्माण हेतु भाजपा नेता चन्द्रमणि’सुदामा’ के नेतृत्व में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

शनिवार को हर्रैया स्थिति गजाधर सिंह अंगद सिंह इंटर कालेज, ग्लोबल एकेडमी, गुरूकुल एकेडमी, हाजी मोहम्मद अमीन इंटर कालेज, रामकुमार विक्रम सिंह इंटर कालेज में भाजपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के नेतृत्व में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में हजारों छात्र-छात्राओं नें हस्ताक्षर किया।

ज्ञात हो कि श्री पाण्डेय लगातार एक दशक से हर्रैया स्थिति मुरादीपुर, महूघाट, बड़हर चौराहा सहित जनपद के खुले चौराहों पर सुगम व सुरक्षित यातायात हेतु कई बार धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन देकर आम जनमानस को बेहतर सुविधा देने हेतु ओवरब्रिज निर्माण की मांग कर चुके हैं। जिसके क्रम में पूर्व में जहां फुटहिया बस्ती व राम-जानकी तिराहा छावनी में ओवरब्रिज निर्माण हुआ भी व जनपद में 6 अन्य ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति भी हुई।

किन्तु हर्रैया स्थिति मुरादीपुर, महूघाट व बडहर चौराहे को परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा नजरंदाज कर दिया गया ऐसे में श्री पाण्डेय नें परियोजना निदेशक के इस रवैए में सुधार लाते हुए हर्रैया में फ्लाईओवर निर्माण हेतु क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में हस्ताक्षर अभियान चलाया। उनके इस अभियान में लोग जहां बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वहीं श्री पाण्डेय की सराहना भी कर रहे हैं।

छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए चंद्र मणि पाण्डेय नें कहा कि मेरे संघर्ष के क्रम में वर्ष 2019 में एनएचएआई के अधिकारियों से हुई। वार्ता के क्रम में तय शर्तों के क्रम में मुरादीपुर चौराहे पर सर्वे कराते हुए न केवल सभी खुले चौराहो पर ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति हुई। अपितु छावनी राम जानकी तिराहे पर ओवरब्रिज निर्माण हुआ भी किन्तु मेरे द्वारा टोल प्लाजा चौकड़ी के विरुद्ध दायर जनहित याचिका से ख़फ़ा परियोजना निदेशक ने हर्रैया तहसील मुख्यालय के प्रमुख चौराहों को नजरंदाज कर दिया गया। ज्ञात हो कि श्री पाण्डेय रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में व हर्रैया नगर पंचायत में हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए सोमवार को हजारों समर्थकों व छात्र छात्राओं के साथ प्रधानमंत्री भारत सरकार, भू-तल परिवहन मंत्री भारत सरकार, राज्यपाल उ.प्र. व मुख्यमंत्री उ.प्र.सरकार को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी हर्रैया के माध्यम से भेजने का काम करेंगे। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील किया है।

error: Content is protected !!