आबकारी टीम की दबिश में नष्ट किया गया ढ़ाई कुंतल लहन

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद में अवैध शराब की भरमार के खिलाफ उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए जाते हैं। इसी क्रम में शनिवार को मुंडेरवा थाने के करवल कालोनी स्थित कंजड़ बस्ती में आबकारी टीम द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें लहन को नष्ट किया गया।
स्थानीय थाने के कंजड़ बस्ती में जिला आबकारी अधिकारी बस्ती के निर्देशन में विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त छापेमारी में नाले के किनारे जमीन में गड्ढे बनाकर रखी गई प्लास्टिक की बोरियों में लहन करीब 250 किलोग्राम को मौके पर ही नष्ट किया गया। झाड़ियों से बरामद 36 लीटर अवैध कच्ची शराब को भी मौके पर ही नष्ट किया गया। क्योंकि वह खराब हो चुकी थी। हलांकि इस दौरान कोई कारोबारी टीम के हत्थे नहीं चढ़ा। उक्त में टीम में आबकारी निरीक्षक मोहम्मद गफ्फार खान, अरविंद, इसराइल और मनीष कुमार शामिल रहे।

error: Content is protected !!