अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी,बस्ती
जनपद के छावनी थाना अंतर्गत वीरपुर ग्राम में शुक्रवार की देर रात गांव में चोरी की नीयत से आए चार संदिग्धो को ग्रामीणों नें दौड़ा लिया। रात होने की वजह से युवक सीवान में कहीं छिप गए, इसके बाद ग्रामीणों ने रात भर जागकर पहरा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची छावनी पुलिस नें ग्रामीणों से मामले की जानकारी लिया ।
उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में चोरी की नीयत से आए चार युवक एक घर के पास घात लगाकर बैठे हुए थे, तभी गृहस्वामी लघुशंका करने उठे तो देखा कि चार व्यक्ति दीवाल के पास बैठे हुए हैं। उन्हे शक हुआ तो गांव में लोगों से चोर का हल्ला मचा दिया और संदिग्ध युवक अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले।
उक्त मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष शेखर सिंह नें बताया कि देर रात छावनी पुलिस को सूचना मिली थी, जिस पर मौके पर पुलिस पहुंच गई थी, ग्रामीणों से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


