संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता नें फांसी के फंदे पर लटककर किया आत्महत्या

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के हरैया थाना अंतर्गत रमैया ग्राम में एक युवती के फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के रमैया ग्राम निवासी रिंका 28 पत्नी उमेश की शनिवार की सुबह करीब आठ बजे घर के एक कमरे में फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिली। आनन-फानन में परिजन घर का दरवाजा तोड़कर उसे तुरंत हरैया सरकारी अस्पताल ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों नें जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया जहां पर शनिवार की रात में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची हरैया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

error: Content is protected !!