धार्मिक पताका हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद तनाव,गांव में पुलिस एवं पीएसी तैनात,अराजकता फैलाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार एक फरार

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के हर्रैया थाना अंतर्गत रजवापुर ग्राम के शिफा बाजार में गुरुवार की शाम धार्मिक पताका उतारने पर दो समुदाय में हुए बवाल के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं। इस दौरान मारपीट करने वाले पांच आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है, स्थिति तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में है।

उल्लेखनीय है कि शिफा बाजार में काली मंदिर के पास दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजापाठ का कार्यक्रम चल रहा है। सड़क से स्थापित प्रतिमास्थल तक जाने वाले रास्ते के दोनों तरफ बहुसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा खंभों व बल्लियों पर भगवा ध्वज लगाकर सजावट किया गया था। गुरुवार की शाम दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा धार्मिक ध्वज हटाकर भगवा ध्वज लगाने की अफवाह फैलाई गई। अफवाह के बाद मौके पर पहुंचे अराजक तत्वों नें सड़क पर बनी पुलिया व अन्य स्थानों पर लगे भगवा ध्वज हटा दिए। ध्वज हटाए जाने की जानकारी मिलने पर दुर्गा पूजा आयोजन समिति के लोगों ने आपत्ति जताई तो दूसरे समुदाय के मनबढ़ विवाद करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। देखते ही देखते एक दूसरे समुदाय के दर्जनों लोग धारदार हथियार व लाठी डंडा लेकर जुट गए और ग्राम प्रधान भरत लाल व प्रेम कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दिया।

घटना की जानकारी होने पर बहुसंख्यक समुदाय के लोग भी मौके पर पहुंच गए और मारपीट करने वाले आरोपियों को दौड़ा लिया। आरोपी मौके से भाग निकले मगर उनकी एक बाइक मौके पर छूट गई। आक्रोशित भीड़ नें बाइक में आग दिया। भीड़ दूसरे समुदाय के उपद्रवियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगी। सूचना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ थानाध्यक्ष हर्रैया तहसीलदार सिंह, परसरामपुर थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, सीओ संजय सिंह, एएसपी श्यामाकांत, एसडीएम सत्येन्द्र सिंह और एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान पहुंच गए। पुलिस और अधिकारियों नें लोगों को समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करवाया। पुलिस आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्रित कर खोजबीन में जुट गई।

ग्राम प्रधान भरत लाल की तहरीर पर पांच आरोपियों अब्दुल समद,आफताब खान उर्फ गुलाम, जीशान,कासिम व कल्लू के विरुद्ध धार्मिक भावना भड़काने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह नें बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जीशान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है।

सीओ संजय सिंह नें बताया कि गांव में सुरक्षा की दृष्टि से डेढ़ सेक्शन पीएसी जवानों के साथ छावनी प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रसाद व पांच दरोगा सहित डेढ़ दर्जन सिपाहियों को तैनात गया है। शुक्रवार को दोपहर एसपी अभिनंदन नें गांव में पहुंचकर घटना का जायजा लिया। उन्होंने गांव वालों से घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद सीओ व प्रभारी निरीक्षक को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिया।

error: Content is protected !!