अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया। सूचना के अनुसार झलहनिया ग्राम निवासी प्रेमी जोड़े नें परिजनों से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे प्रेमिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि प्रेमी का गंभीर हालत में जिला अस्पताल बस्ती में इलाज चल रहा है।
फाइल फोटो- मृतका प्रेमिका किशलावती
प्राप्त जानकारी के अनुसार झलहनिया गांव के रहने वाले 24 वर्षीय मंजीत और 25 वर्षीया किशलावती का विगत सात माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसको लेकर के एक दिन पूर्व किशलावती और उनके घर वालों के बीच विवाद हुआ था। जिसके कारण गुरुवार को किशलावती नाराज होकर घर से निकल गई थी। उसके बाद वह मंजीत के साथ बाइक से कहीं चली गई। शुक्रवार को दोनों नें किसी दुकान से फसल में प्रयोग किए जाने वाले जहर को खरीदा। उसके बाद दोनों कुआनो नदी के महादेवा घाट पर पहुंच गए। दोनों नें एक साथ जहर खा लिया, जिससे किशलावती की तड़पकर मौके पर मौत हो गई। जबकि मनजीत को तड़पता देख पास में भैंस चरा रहे लोगों नें उसके घर वालों को सूचना दिया, उसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर वह जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, थानाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। सूचना के अनुसार प्रेमी मनजीत की हालत गंभीर बताई जा रही है।