फोरलेन पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलटी, आधा दर्जन लोग घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के छावनी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर कई राउंड पलटकर बिजली पोल से टकरा गई। जिससे स्कॉर्पियो सवार छः लोग घायल हो गए, जिसमें से तीन को अधिक चोटें तथा तीन अन्य को मामूली चोटें आई हैं। घटना गुरुवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे का है। मौके पर पहुंचे एनएचआई के एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी विक्रमजोत ले जाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज अयोध्या के रेफर कर दिया गया। स्कॉर्पियो में सवार 3 अन्य को मामूली चोट आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती अयोध्या लेन पर हुए उक्त दुर्घटना में विनय कुमार पुत्र राम करन निवासी थाना गौर, अभिषेक चौधरी पुत्र प्रहलाद निवासी तिरवा थाना पुरानी बस्ती, विशाल चौधरी पुत्र प्रदीप चौधरी निवासी खैरा खास, मिश्रौलिया जिला सिद्धार्थ नगर घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल विनय को रेफर कर दिया गया। सीएचसी विक्रमजोत स्कॉर्पियो में सवार सभी युवक लखनऊ जा रहे थे। हाईवे पर पचवस गांव के सामने अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो हुई। कई बार पलटते हुए गाड़ी विजय सिंह के घर के सामने लगे बिजली के पोल, माइल स्टोन तोड़ते हुए पहुंच गई। इस घटना में गाड़ी में सवार अमन पटेल पुत्र राम नरेश, रोहित पुत्र रामपाल वर्मा, अभिषेक पुत्र राकेश वर्मा को मामूली चोट आई।

error: Content is protected !!