अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी,बस्ती:

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28  पर शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। रात होने की वजह से पुलिस को भी घटना की जानकारी नहीं हो पाई। रविवार की सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची छावनी पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि जनपद अयोध्या के मकबरा निवासी अंशु सिंह 18 पुत्र मुन्ना सिंह शनिवार की देर शाम अपनी बाइक से अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रहे थे, अभी वह छावनी थाना क्षेत्र के मझौआ दूबे गांव के पास ही पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन की जोरदार ठोकर से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को सुबह हुई उसके बाद छावनी पुलिस को सूचना दिया, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज देने के बाद दुर्घटना की सूचना परिजनों को दिया।

error: Content is protected !!